एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होगी | जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर विचार होगा| इन प्रस्तावों में संविदा कर्मियों के लिए नए नियम का प्रस्ताव भी शामिल है| 2017 के नए नियम पर तैयार किया गया प्रस्ताव पारित होना है| मंगलवार को मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने मंत्रालय वल्लभ भवन पर काले गुब्बारे छोड़कर कैबिनेट में लाई जा रही संविदा नीति 2017 का विरोध किया था| संविदा कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश के ढाई लाख संविदा कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग संविदा नीति 2017 को मंत्रिपरिषद की बैठक में लेकर जा रहा है उस नीति में ऐसे प्रावधान किये गये हैं जिससे कि संविदा कर्मचारी बंधुआ मजदूर बन जायेगा। वहीं मंत्री लाल सिंह आर्य का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि संविदा कर्मचारियों के हितों का सरकार ध्यान रखेगी, नियमों के मुताबिक काम किया जाएगा|
कैबिनेट बैठक में इसके अलावा सूखे के हालत पर भी चर्चा होगी| प्रदेश में अल्पवर्षा के कारण सूखे के हालत बने हुए हैं, इस पर भी चर्चा होगी| वहीं जल निगम की संरचना के सुदृणीकरण के प्रस्ताव पर चर्चा होगी| इसके अलावा एमपी सहकारी सोसाइटी संसोधन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, सहकारिता वैज्ञानिकों ने इसे नियम के खिलाफ बताया है|बैंको में राजनीतिक नियुक्तियां को लेकर प्रस्ताव बैठक में लाया जा सकता है| इसके अलावा कई अहम् मुद्दों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होनी है|