15 दिसंबर से बदल जाएंगे ICICI Bank में पैसों के लेनदेन के नियम, अभी जानें

बिजनेस डेस्क। अगर आपका Saving Accounts देश के दूसरा सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI Bank में है तो आपके लिए एक खबर है। जो आपके लिए बेहद जरूरी है, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दरअसल, ICICI बैंक 15 दिसंबर से Cash transaction चार्जेज में बदलाव करने जा रहा है। 15 दिसंबर से एक तय लिमिट से ज्यादा Cash transaction पर आपको ज्यादा चार्ज देने होंगे।

ICICI Bank से मिली जानकारी के मुताबिक, Cash transaction में जमा और निकासी दोनों शामिल है। रेगुलर Saving Account धारकों को बैंक अपनी ब्रांच में एक निश्चित संख्या तक फ्री Cash transaction की सुविधा देता है। बैंक विभिन्न बैंक खातों पर अलग-अलग फ्री Cash transaction की सीमात तय की है। इस लिमिट के पार जाने पर बैंक खाताधारकों से चार्ज वसूलता है।

Cash transaction के लिए ये होंगे चार्ज

ग्राहक प्रत्येक महीने रेगुलर बचत खाते से 4 बार फ्री में पैसा जमा व निकासी कर सकते हैं। इसके बाद 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा।

ग्राहक होम ब्रांच से जमा व निकासी मिलाकर एक अकाउंट से हर महीने 2 लाख रुपये बिना किसी चार्ज के निकाल सकेंगे। 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम पर प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज होगा, जो मिनिमम 150 रुपये होगा।

नॉन-होम ब्रांच के मामले में एक दिन में 25,000 रुपये तक का Cash transaction फ्री होगा। 25,000 रुपये से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज लगेगा, जो मिनिमम 150 रुपये होगा।

थर्ड पार्टी Cash transaction के मामले में प्रतिदिन 25,000 रुपये तक के लेन-देन पर 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा। 25,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन की अनुमति नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.