सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे अपना फोन आधार से लिंक नहीं करावाएंगी, चाहे कनेक्शन कट जाए, ममता ने ऐसा कहकर टेलीकॉम विभाग को खुली चुनौती दी है।
ममता ने आधार कार्ड को फोन से लिंक करने की बात पर कहा कि वे इस निर्देशों का पालन नहीं करेंगी, पहले भी उन्होंने केंद्र द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य किए जाने के कदम का विरोध किया था। इसके अलावा नोटबंदी के एक साल को काला दिन बताते हुए 8 नवंबर को इसके विरोध में काले झंडे लेकर रैलियां करेगीं। मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने के बारे में दूरसंचार विभाग की अधिसूचना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, यह याचिका तहसीन पूनावाला ने दायर की है, इसमें दूरसंचार विभाग की 23 मार्च की अधिसूचना निरस्त करते हुए इसे असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया गया है।
इसके पहले, बैंक कर्मचारियों के एक संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन ने बैंक खातों से आधार जोड़ना अनिवार्य किये जाने का विरोध किया था, उन्होंने कहा था कि जब तक उच्चतम न्यायालय आधार कार्ड के संबंध में अंतिम फैसला नहीं सुना दे तब तक के लिए इसे स्थगित किया जाना चाहिए।
शीर्ष अदालत ने 6 फरवरी को केन्द्र सरकार से कहा था कि सौ करोड़ से अधिक मौजूदा टैलीफोन उपभोक्ताओं और भावी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की पहचान संबंधी विवरण की जांच की प्रभावी व्यवस्था एक साल के भीतर तैयार की जाए।