सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
आस्था का पर्व छठ पूजा वैसे तो बिहार का महापर्व के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस पर्व को करने वाले पूर्वांचल समेत देश भर में है। यह पर्व चार दिन का होता है। जो पहले दिन नहाए-खाए से आरंभ होकर उगते सूर्य को आर्घ्य देकर खत्म होता है।
इस पूजा के लिए पूजा सामाग्री के साथ-साथ फल, नारियल, दौरा और सूप आदि खरीदती हैं, इन समाग्री को बेचने के लिए जगह-जगह दुकाने सजी हुई है, खरीददार अपनी जरूरत के अनुसार समान खरीदते नजर आ रहे हैं। लेकिन आस्था के इस पर्व पर जीएसटी और नोटबंदी की वजह से छाई महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है, इस बार छठ पूजा बिकने वाले सभी सामान पिछली बार की अपेक्षा काफी महंगा हो गया है।
वहीं इन महिलाओं के द्वारा छठ पूजा गंगा घाटों पर किया जाएगा, जिसके पूर्व सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने गंगा घाटों की सफाई, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है, जिसे व्रती महिलाओं को घाटों पर किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।