जटाशंकर पाण्डेय,
समाजवादी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक बेहद अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास काला धन नहीं है। 30 फीसदी पेनाल्टी टैक्स भरकर उन्होंने अपनी सारी ब्लैक मनी को सफेद कर लिया है। इसके बाद दो कार्डों को दिखाते हुए अमर सिंह ने बताया,”अब मेरे पास सिर्फ ये दो ब्लैक कार्ड्स हैं। एक सुपर एक्सक्लूसिव अमेरिकन एक्सप्रेस टाइटेनियम कार्ड है, जिसमें अनलिमिटेड क्रेडिट फैसिलिटी है। इससे आप चाहें तो बड़े आराम से हवाई जहाज भी खरीद सकते हैं।”
नोटबन्दी पर चर्चा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अमर सिंह ने कहा कि उनकी नजर में केवल एक दर्जन धनी और समृद्ध भारतीयों के पास ही ऐसे कार्ड्स हैं। उन्होंने बताया कि कुछ खास लोगों को आमंत्रित करके ऐसे कार्ड दिए जाते हैं।
अमर सिंह ने कहा कि वो संसद पहुंचने के लिए बेंटले, मर्सिडीज या पजेरो की जगह इनोवा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि अगले संसद सत्र में भाग लेने के लिए उन्होंने छोटी कार नैनो खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। वैसे तो इस प्रकार के कार्ड्स केवल अमीरों को दिए जाते हैं, लेकिन अमर सिंह ने अपने आप को एक निम्न-मध्यमवर्गीय राजेनता दिखाने का प्रयास किया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि काले धन, जाली नोट और भ्रष्टाचार को दूर के लिए प्रधानमंत्री ने साहसिक कदम उठाया है। अमर सिंह ने कहा कि हालांकि यह फैसला बिना उचित तैयारी के लागू किया गया है, लेकिन इसे तुरंत लागू किए जाने से काले धन को ठिकाने लगाने से रोका गया है।
उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री ने उन सभी को दंडित किया है जिनके पास अकूत धन है, फिर चाहे वे उनकी पार्टी के लोग ही क्यों न हो। काला धन रखने वाले लोगों को अब रात की नींद नहीं आ रही है।” अमर सिंह ने दावा किया कि इस कदम ने अमीरों और गरीबों के बीच का दायरा कम कर दिया है और अब लोग टैक्स देंगे।