उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच खट-पट की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, मंत्रालय में दखल को लेकर दोनों के बीच मतभेद है। केशव प्रसाद मौर्य आज यूपी दिवस कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे। अभी सरकार को सत्ता में आए हुए एक साल ही हुए हैं और विवाद की ख़बरें आनी शुरू हो गई है।
बता दें कि कल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुंबई के यूपी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। मौर्य के पास PWD समेत 4 अहम मंत्रालय हैं। वहीं वह काफी समय से यूपी सरकार के कई कार्यक्रमों में नजर नहीं आए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, इन सारे मतभेदों की जानकारी पीएम मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी पता है।
गौरतलब है कि इससे पहले की समाजवादी सरकार में भी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए शिवपाल यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच भी विवाद निर्माण हुए थे। इस विवाद का खामियाजा समाज वादी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ा था और इस वजह से पार्टी को चुनाव में करारी शिकस्त मिली थी।