शिखा पाण्डेय,
कोझीकोड में भाजपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद और कार्यकारणी की बैठक के लिए पार्टी की और से तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 3000 पार्टी प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आनेवाले विभिन्न भाषा-भाषी प्रतिभागियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता यहां सभी भाषाओं को जोड़नेवाली भाषा ‘हिंदी’ सीख रहे हैं ताकि भाषा के कारण उत्पन्न होने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।
इस बैठक में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों, पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। इसलिए केरल और पड़ोसी राज्यों के करीब 549 कार्यकर्ताओं को बुनियादी हिन्दी और अंग्रेजी के शब्द बोलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो आमतौर पर बोलचाल की भाषा में प्रयोग में आते हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं को कम से कम 60 ऐसे शब्द और वाक्य याद करने के लिए दिये गए हैं जो आम तौर पर बोलचाल में उपयोग में आते हैं। कार्यकर्ताओं को “आपने चाय पी ? आपको कब रुम में जाना है, आपको कब गाडी चाहिए ?” जैसे वाक्य याद करने को कहा गया है।
भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य और कार्यकर्ता प्रकोष्ठ के प्रमुख शजुमोन वेट्टाकाड ने कहा, ” इस बैठक में हिस्सा लेने आने वाले 90 प्रतिशत पार्टी प्रतिभागी हिन्दी पट्टी से हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं का लिए हिन्दी जानना जरुरी है। खाद्य, परिवहन, स्वागत, आवास समेत 33 विभागों के लिए ऐसे कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है।”