एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, चुनाव 9 नवम्बर को होगा और18 दिसम्बर को वोटों की गिनती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में 16 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 23 अक्तूबर होगी।
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ए.के.ज्योति ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशन ग्राऊंड फ्लोर पर होंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा और सभी पोलिंग स्टेशनों की वीडियोग्राफी होगी। पहली बार किसी राज्य में पूरे चुनाव में वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा, इसमें वोट देने के बाद पर्ची निकलेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ए.के.ज्योति ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज से आचार संहिता लागू हो जाएगी। हर उम्मीदवार अपने प्रचार पर 28 लाख रुपए खर्च कर सकता है। हर चुनाव प्रचार व रैली की वीडियोग्राफी की जाएगी।
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए आज एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के.ज्योति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।
गुजरात में विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी को समाप्त होने वाला है जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 7 जनवरी को समाप्त होगा। गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नही हुआ है।