एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
आरुषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज अपना फैसला दिया है, हाईकोर्ट के फैसले के तहत आरुषि के माता – पिता डॉ. राजेश व नुपुर तलवार को बरी कर दिया गया है।
सरकारी वकील का कहना है कि सीबीआई ने कहा था कि अगर इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला उनके खिलाफ जाता है, तो इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। इस केस की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने की। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से ये साफ हो गया है कि अब तक आरुषि का सही कातिल दुनिया के सामने नही आया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि तलवार दंपत्ति के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और सिर्फ परिस्थितिजन्य साक्ष्य की बुनियाद पर सजा नहीं दी जा सकती है।
आरुषि के माता पिता राजेश तलवार और नुपुर तलवार को सीबीआई की कोर्ट ने कत्ल का दोषी पाया था और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ तलवार दंपत्ति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। फिलहाल 26 नवंबर 2013 को नुपुर और राजेश तलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी।