पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
उत्तराखंड के कोटद्वार में शुक्रवार को बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है। बरसाती नदी पनियाली गदेरे में आया ऊफान 4 लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। साबित होता है कि पहाड़ो के साथ साथ शहरी क्षेत्र भी मानसून के कहर से अछूते नहीं हैं।
बागेश्वर जिले के कांडा गांव में भी दो युवक बरसाती नाले को पार करते वक्त़ बह गए जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
लैंसेडौन के रामा गांव में भी भुस्खलन से एक युवती की मौत हो गयी है।
बारिश और भुस्खलन के साथ साथ आकाशीय बिजली भी पूरा कहर बरपा रही है। शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गयी
खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को अपना अल्मोड़ा दौरा रद्द करना पड़ा।
दूसरी और सतर्कता के तौर पर प्रशासन ने नैनीताल, पिथौरागढ, चम्पावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया है।
PC: PTI