नई दिल्ली. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। जहां महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है तो वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर के मद्देनजर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है। इसी बीच कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने पार्टी के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल से मुलाकात की है।
BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में जातिवादी राजनीति के कारण BJP को नुकसान हुआ है। हरियाणा की 99 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
हरियाणा कि किंग मेकर साबित होगी JJP
हरियाणा में कांग्रेस और BJP के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है और इसमें दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) किंगमेकर साबित हो सकती है। कांग्रेस ने गठबंधन के लिए JJP से पहले ही संपर्क किया है। सूत्रों ने कहा कि हालांकि चौटाला ने पार्टी को कोई आश्वासन नहीं दिया है। कांग्रेस, JJP को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि BJP भी इस नव गठित पार्टी से संपर्क करने की कोशिश में है।