New Delhi. नई दिल्ली. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। जहां महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है तो वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें से 174 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है। इनमें बीजेपी 110 और शिवसेना 74 सीटों पर आगे है। राज्य में दूसरे गठबंधन कांग्रेस 38 जबकि एनसीपी 49 सीटों पर आगे है।
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी और शिवसेना मिलाकर दो-तिहाई बहुमत लाने के करीब है। महाराष्ट में कुल 288 विधानसभा सीटें है। इसमें बीजेपी-शिवसेना 174 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है।
विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में एक बार फिर बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनती दिख रही है। यह गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े(145) को पार कर गई है। शुरुआती नतीजों के रुझानों में बीजेपी अकेले दम पर 100 से ज्यादा सीटों पर आगे हो गई है। जबकि उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना 67 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस सिर्फ 32 सीटों पर आगे है।