ब्यूरो,
देश के प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बीएचयू के एक कर्मचारी को एक विद्यार्थी के साथ कथित यौनाचार मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया है। हालाँकि पुलिस को शक है कि इन दोनों के बीच आर्थिक लेन-देन का मामला भी हो सकता है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी ने गत 16 अगस्त को लंका थाने में आईपीसी की धारा 377 के अंतर्गत 5 व्यक्तियों और एक लैब असिस्टेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराया। विद्यार्थी द्वारा दर्ज मामले के मुताबिक, बीती 13 अगस्त की रात इन सभी ने अननेचुरल सेक्स किया। छात्र द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, इन सभी ने छात्र को कैम्पस में ही पकड़ लिया। बाद में नशीली चीज़ पिलाकर उसके साथ यौनाचार किया।
छात्र ने बताया कि जब वह अपने हॉस्टल जा रहा था, तभी इन लोगों में उसे रोका। और यौनाचार करने के बाद बेहोशी की हालत में ही उसे सूनसान इलाके में फेंक दिया।
इस मामले की जांच कर रहे एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पैसे का मामला नज़र आ रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मेडिकल जांच कराए जाने के बाद भी यौन उत्पीड़न की बात साबित नहीं हुई है। हालाँकि इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति जीसी त्रिपाठी ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच समिति भी गठित कर दी है, जिससे मामला स्पष्ट हो सके।