सौम्या केसरवानी,
मोबाइल कनेक्टिविटी और ख़राब इन्टरनेट सुविधाओं से परेशान उपभक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। आज रिलायंस की सालाना बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जिओ 4जी से सम्बंधित कई आकर्षक घोषणाएं की। मुकेश अंबानी ने कहा कि यह सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल मिशन को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का एक नया युग सिद्ध होगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि जिओ के लॉन्च होने के बाद भारत दुनिया में टॉप 10 देशों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने डाटा रेट्स को भी काफी किफायती बनाया है, जिससे हर आदमी इसका पूरा लाभ ले सके। जिओ के डेटा रेट विश्वभर में सबसे कम होंगे और देशभर में फ्री कॉल और फ्री रोमिंग की भी सुविधा होगी।
अभी तक उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड डेटा प्लान व काॅलिंग की सुविधा थी लेकिन अब उपभोक्ताओं को पूरे भारत मे रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा उपभोक्ताओं को निम्न सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी-
* छात्रों को 25 फीसदी डाटा अतिरिक्त मिलेगा।
* सबसे सस्ती वीडियो सेवा उपलब्ध करवाएगा जियो।
*जिओ डाटा 50 रुपए प्रति जीबी से शुरू होगा
* छात्रों को क्लास में फ्री वाईफाई डाटा मिलेगा।
* जिओ पर 300 चैनल लाइव देखने की सुविधा मिलेगी।
* ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वालों के लिए 149 रुपए का प्लान।
* जिओ में 6000 फिल्में, 60 हजार म्यूजिक वीडियो, 28 लाख गीत, कॉलर ट्यून आदि सुविधाएं मिलेंगी।
* जिओ पर एसएमएस भी हमेशा के लिए फ्री।
* आधार कार्ड से 15 मिनट में जिओ कनेक्शन।
* देशभर में 30 हजार स्कूल और कॉलेज जिओ से जुड़ेंगे।
* जिओ सेवा अफोर्डेबल होगी। जिओ वाईफाई राउटर 1999 में मिलेगा।
* जिओ पर 5 पैसे प्रति एमबी मिलेगा डाटा।