शिखा पाण्डेय,
पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 2.67 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में पिछले दो महीने की लगातार गिरावट के बाद पहली बार दाम बढ़ाया गया है। पेट्रोल व डीज़ल की ये बढ़ी हुई कीमतें कल मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं।
पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि बीते पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण ईंधन कीमतों में यह वृद्धि जरुरी थी। इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 60.09 रुपये से बढ़कर 63.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं तथा डीजल के दाम 50.27 रुपये से बढ़कर 52.94 रुपये हो गए हैं।
इससे पहले दो महीने में पेट्रोल व डीज़ल के दाम चार बार घटाए गए थे। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम कुल मिलाकर 5.56 रुपये व डीजल का दाम 4.92 रुपये प्रति लीटर कम हुआ था।
आईओसी के बयान में भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मौजूदा स्तर को देखते हुए पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने वांछित हैं। आईओसी के साथ साथ हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम हर महीने की पहली व 16वीं तारीख को पेट्रोल व डीजल के दाम में संशोधन करते हैं।