अमित द्विवेदी,
हुर्रियत के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने इस मामले में स्पष्ट किया कि अलगाववादियों के खिलाफ आतंकियों की तरह कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने का प्रयास करने वाले हुर्रियत नेताओं पर यदि देशद्रोह का मुक़दमा बनेगा तो वो भी चलाया जाएगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कड़े लहज़े में कहा कि अलगाववादी केंद्र के संयम को कमज़ोरी न समझें। उन्होंने कहा कि देश के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अलगाववादी अपनी रोटी सेंकने के लिए गरीबों के बच्चों को दिग्भ्रमित करते हैं, जोकि देश की शांति और उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
अहीर ने अलगाववादियों की आतंकवादियों से तुलना करते हुए सरकार से मांग किया कि सरकार द्वारा दी जा रही सारी सुविधाएं बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश का अहित चाहने वालों को हम सुविधा क्यों दें!
इस मामले में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुश्किल हालात में हमारे गृहमंत्री राजनाथ सिंह आए, लेकिन अलगाववादियों ने उनसे बात न करके अपनी मंशा सबके सामने ज़ाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात न कर अपनी ही बेइज्जती की है।