शिखा पाण्डेय,
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें तीन जवान जख्मी हो गए हैं। एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जब सेना का काफिला कुपवाड़ा जा रहा था, उसी बीच आतंकियों ने सेना के काफिले पर हंदवाड़ा के क्रालगुंड में अचानक हमला कर दिया। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन हमलावर फरार होने में कामयाब रहे।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, ” हमले में एक जवान की हालत नाजुक है और उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए कुपवाड़ा से श्रीनगर लाया गया, जहाँ उनका सेना के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।”
सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। हिज़्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सेना के काफिले पर ये दूसरा बड़ा हमला है। बुरहान वानी 8 जुलाई को मारा गया था।
गौरतलब है कि आतंकियों ने 19 अगस्त को श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर बारामुला के ख्वाजा बाग़ के करीब बीएसएफ के कैंप को निशाना बनाया था। इस हमले में सेना के दो और पुलिस का एक जवान शहीद हो गए थे, जबकि 5 जवान जख्मी हुए थे।