अमित द्विवेदी,
समस्याओं के तूफान में घिरी कांग्रेस पार्टी पर दुःख का एक और पहाड़ टूट पड़ा है। एक पखवाड़े के भीतर पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अजीत जोगी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी। अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
40 सालों से सक्रिय राजनीतिक जीवन जीने के बाद गुरुदास कामत ने राजनीति से सन्यास लेने का मन बनाया है। वे कांग्रेस पार्टी से पांच बार सांसद रह चुके हैं। वे पेशे से वकील हैं और उनकी गिनती कांग्रेस के श्रेष्ठ नेताओं में होती है। महाराष्ट्र से आने वाले गुरूदास कामत ने मुंबई नार्थ ईस्ट से चुनाव जीते हैं। कामत केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज राज्य में एक नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी ने अपने बेटे अमित जोगी के विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के मरवाही में नई पार्टी के गठन की घोषणा की। जोगी ने एक घोषणापत्र भी जारी किया, जिसमें उन्होंने वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की बात कही है।
घोषणा पत्र के मुताबिक राज्य के कोने-कोने से पहुंचे छत्तीसगढ़ के शुभचिंतकों की सर्वसम्मिति और मरवाही विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से नए दल का गठन करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि 2 जून को ही जोगी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी थी और नई पार्टी के गठन का संकेत दिया था।