शिखा पाण्डेय,
दिल्ली के पूर्व सैनिक राम मनोहर ग्रेवाल की खुदकुशी को इस कदर सियासी रंग में रंग दिया गया है कि वास्तविकता कहीं अंधकार में ही रह गई है। पूर्व सैनिक ग्रेवाल का एक एक्सक्लूसिव ऑडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे से फ़ोन पर कहा है कि वे सैनिकों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे पर उन पर होता अन्याय वे और बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसलिए उन्होंने ज़हर खा लिया है।
दूसरी ओर सुबह पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने आर एम एल हॉस्पिटल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वापस लौटाए जाने के बावजूद एक बार फिर परिवार से मिलने कई कांग्रेसी नेताओं के साथ लेडी हार्डिन अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को एक बार फिर हिरासत में ले लिया है।
राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पूर्व सैनिक का बेटा रोता हुआ नज़र आ रहा है और पुलिस के सामने विनती करता दिख रहा है। इससे पूर्व सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें सैनिक का बेटा कह रहा था कि उनके साथ बेहद अन्याय हुआ है और जनता उन्हें न्याय दिलाने में उनका साथ दे।
वहां दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सैनिक के परिवार से न मिलने दिए जाने व हिरासत में लिए जाने से बौखलाए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद सैनिक के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्हें भी मिलने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने सैनिक के बेटे से फ़ोन पर बात की और मीडिया से बताया कि उनके परिवार के साथ बहुत ज़्यादती की जा रही है और वे उनके परिवार से मिले बिना वापस नहीं लौटेंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी व मनीष सिसोदिया सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल गए थे, लेकिन उन्हें वहां अस्पताल में अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी अंदर जाने के लिए काफी कोशिश करते रहे, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें दो घंटे तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया था। मनीष सिसोदिया को भी हिरासत में लिया गया था जिसके बाद अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जम कर केंद्र सरकार को कोसा।