एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केंद्र सरकार की मोदी कैबिनेट ने आज तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश को पारित कर दिया है, तीन तलाक बिल पिछले दो सत्रों से राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था, सूत्रों की माने तो ऐसे में अब कैबिनेट ने इस पर अध्यादेश पारित किया है।
ये अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा, जिसके बाद सरकार को दोबारा इसे बिल के तौर पर पास करवाने के लिए संसद में पेश करना होगा। जैसे ही तीन तलाक बिल पर अध्यादेश पारित होने की बात सामने आई, कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को हक दिलवाने के पक्ष में नहीं है, भाजपा इस पर राजनीति कर रही है।
संशोधन के बावजूद भी ये बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था, हालांकि, लोकसभा में ये बिल पहले ही पास हो चुका है, तीन तलाक बिल इससे पहले बजट सत्र और मॉनसून सत्र में पेश किया गया था, लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो सका था।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार कांग्रेस पर तीन तलाक बिल को अटकाने का आरोप लगाया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं। इससे पहले पीएम ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में कहा था, तीन तलाक प्रथा मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय है, तीन तलाक ने बहुत सी महिलाओं का जीवन बर्बाद कर दिया है।