एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में मंगलवार (17 जुलाई) को दर्दनाक हादसा हुआ। शाहबेरी गांव में मगलवार रात छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 लोगो की मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए डॉग स्क्वॉड का भी सहारा लिया जा रहा है। सीएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। करीब 200 लोग अब भी रेस्क्यू में लगे हुए हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है, जब सिर्फ 2 साल पुरानी एक रिहायशी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में 6 मंजिला इमारत दूसरी 4 मंजिला इमारत पर गिर गई।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ़्तर से जिला प्रशासन को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश जारी किया गया। चश्मदीदों के मुताबिक, जिस 4 मंजिला इमारत पर 6 माले की बिल्डिंग गिरी, उस बिल्डिंग में करीब 12-15 परिवार रह रहे थे।
पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किय़ा है और 18 लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं गौतम बुद्ध नगर के डीएम बृजेश नारायण सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सिंह ने बताया है कि इस मामले की अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताय़ा कि इमारत के निर्माण में कई खामियां नजर आ रही हैं, फिलहाल 13 बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं।अभी तक की जांच के मुताबिक इमारतें अवैध रूप से बन रही थीं। बिना नक्शा पास किए निर्माण किया जा रहा था और सुरक्षा मानकों का पालन भी नहीं किया गया था।