नहीं रहे हरफ़नमौला अभिनेता ओम पुरी

अमित द्विवेदी | Navpravah.com

मशहूर फिल्म अभिनेता ओम पुरी का मुम्बई में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। ओम पुरी 66 वर्ष के थे। अभिनेता ने आज सुबह आखिरी सांस ली। आज सुबह ही इस दुःखद खबर ने अभिनेता के प्रशंसकों और पूरे मनोरंजन जगत को सुन्न कर दिया।

हाल ही में ओम पुरी फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में नजर आए थे। नबील कुरैशी निर्देशित उनकी ये उर्दू फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी। पुरी ‘अर्द्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘नासूर’, ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘डेल्ही 6’, ‘मालामाल वीकली’, ‘डॉन’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘क्यूँ ! हो गया ना’, ‘काश आप हमारे होते’ और ‘प्यार दीवाना होता है’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।

ओम पुरी ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवाया।

ओम पुरी और टॉम हैंक्स फ़िल्म Charlie Wilson's War के एक सीन में
ओम पुरी और टॉम हैंक्स फ़िल्म Charlie Wilson’s War के एक सीन में

ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की। 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी। बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप “मजमा” की स्थापना की।

ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी। वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म “आक्रोश” ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.