आँचल जायसवाल | Navpravah.com
मोदी सरकार देश के हर नागरिक को प्रत्येक महीने आमदनी के तौर पर एक निश्चित रकम देने की तैयारी में है। इस स्कीाम का फायदा सभी को होगा। चाहे व्यक्ति काम करता हो चाहे नहीं, इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा।
भारत सरकार ‘यूनिवर्सल बेसिक इनकम’ नाम की एक नई योजना लाने पर विचार कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम बजट में इसका ऐलान हो सकता है।
लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गायस्टैडिंग ने इस प्रस्तााव को तैयार किया है। मोदी सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सम्भावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस सुविधा का लाभ देशवासियों को मिल सकेगा।
हालाँकि देश के सवा अरब लोगों को हर महीना 500 रुपये देने से सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है।फिर भी इस स्कीम के लिए सरकार माइनिंग और बड़े प्रोजेक्ट पर अलग से सरचार्ज निकालकर राशि जुटा सकती है। मोदी सरकार शुरुआत में यह स्कीम सिर्फ गरीबों के लिए लॉन्च कर सकती है। इस तरह से सरकार 20 करोड़ लोगों को हर माह एक निश्चित रकम दे सकेगी।