एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि कनाडा के सरकार ने भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिकों की सुविधा के लिए पर्सन आफ इंडियन ऑरीजन कार्डों को ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया में तबदील करवाने की अवधि 19 नवंबर 2018 तक बढ़ा दी है।
पहले यह अवधि 31 दिसंबर 2017 तक ही थी, लेकिन अब यह तिथि बढ़ गयी है। कार्डों के लिए एक जनवरी से फीस देनी पड़ेगी, लेकिन कितनी फीस देना है, यह अभी तय नहीं किया गया है।
जब पीएम मोदी कनाडा की यात्रा पर गये थे, तब वहां रहने वाले भारतीयों ने मांग की थी कि भारत जाने के लिए वीजा प्रणाली खत्म की जाए। इसके बाद भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिकों को उनके पी.आई.ओ. कार्ड रद्द करके ओ.सी.आई. कार्ड बनाने की योजना बनाई गई थी।
कनाडा में तकरीबन 9 लाख पंजाबी हैं, पंजाब से हर साल 30-35 हजार लोग पी.आर. लेकर कनाडा जाते हैं, पी.आर के 3 सालों बाद वहां की नागरिकता मिल जाती है। ओ.सी.आई. कार्ड बनने के साथ भारत आने के लिए कभी भी भारतीय विजा की जरूरत नहीं पड़ेगी।