एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
उत्तर प्रदेश में सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गायों के जल्द अच्छे दिन आएंगे, दरअसल यूपी सरकार ने उद्योगपतियों द्वारा सामाजिक कार्यों में ख़र्च किए जाने वाले सीएसआर फंड में गौ सेवा को भी शामिल कर लिया है।
इसके लिए सभी डीएम, कमिश्नर और जिम्मेदार विभागों को आदेशित किया गया है कि वे उद्योगपतियों को गौ सेवा के लिए सीएसआर फंड देने के लिए प्रेरित करें। जिसके बाद कहा जा रहा है कि सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गायों के अच्छे दिन आने वाले हैं।
बेसहारा गायों को बिजनेसमैन, उद्योगपति चारा खिलाते नज़र आएंगे, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उद्योगपतियों को सामाजिक कार्यों में रकम ख़र्च करनी होती है जिसे सीएसआर कहते हैं। विधायकों, सांसदों को भी विकास के लिए मिलने वाले फंड को गोसेवा में लगाने को कहा गया है।
योगी सरकार नगर विकास, पंचायतीराज विभाग और सभी डीएम, कमिश्नर को गोसेवा के लिए उद्योगपतियों को प्रेरित करने का आदेश दिया है, गोमूत्र, गोबर आदि से बनने वाले उत्पादों पर आधारित उद्योग लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।