एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
लखनऊ के निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के माधव सभागार में डीपी बोरा की 77वीं जयंती समारोह में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान की संवाहिका नारी शक्ति का अभिनंदन किया गया।
महिलाओं के अभिनंदन कार्यक्रम “महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह” के तहत उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के तहत कमजोर वर्ग की महिलाओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया, ये गरीब वर्ग की महिलाएं शहर के सौन्दर्यीकरण अभियान तथा गोमती बांध परियोजना से उजाड़े गये दलित परिवार से थीं।
इस अवसर पर सीएम योगी ने संबोधन करते हुए कहा कि आज समाज ने जो कुछ भी पाया है उसके लिए वाल्मीकि जी का दिया हुआ है, जो काम कभी श्राप माना जाता है वही काम अभी मौजूदा ज़रूरत बन गयी है।
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज को कंधे से कंधा मिला कर चलना होगा, हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे, वाल्मीकि समुदाय की महिलाएं जिस तरह से स्वछता बनाये हुए हैं वह स्मरणीय है।
सीएम ने आगे कहा कि इन कमजोर वर्ग के लोगों के पुनर्वास एवं लखनऊ निवासियों की नागरिक सुविधाओं के लिये जीवन पर्यन्त कड़ा संघर्ष करने वाले पूर्व विधायक स्व. डी.पी. बोरा थे, जो हमारे बीच अब नहीं हैं। लेकिन उनके सपनों को उनके पुत्र डॉ. नीरज बोरा कर रहे हैं।
अपने संबोधन में भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा नें कहा कि महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य नारी समाज को सकारत्मक संदेश देकर प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने उन महिलाओं का परिचय समाज से कराया, जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।