बिजनेस डेस्क. सर्राफा बाजार में साल 2019 के अंतिम दिन मंगलवार को सोना और चांदी के भावों में जबरदस्त उछाल आया है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 256 रुपये की तेजी के साथ 39,985 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
इससे पहले कल सोना 39,729 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी के दाम में भी मंगलवार को भारी वृद्धि दर्ज की गई। चांदी राष्ट्रीय राजधानी में 494 मंहगी होकर 48,313 प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी कल 47,819 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। बताया जा रहा है वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 256 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है दूसरी ओर घरेलू बाजार में इस बेशकीमती धातु की मांग बढ़ी है। इसके चलते सोने में यह भाव तेजी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने की कीमत भाव तेजी के साथ 1,524.30 डॉलर प्रति औंस पर रही जबकि एक औंस चांदी की कीमत 18.10 डॉलर रही।