बिजनेस डेस्क. सर्राफा बाजार में आज गुरुवार को सोना चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। जहां सोना की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं चांदी की कीमतों में भी उछाल दिखा। सोने में गुरुवार को 43 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 40,458 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। रुपये में गिरावट के चलते सोने की कीमत में यह उछाल देखा गया है। गौरतलब है कि सोना बुधवार को 40,415 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को उछाल दर्ज किया गया है। चांदी में गुरुवार को 209 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से चांदी का भाव 47,406 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 47,197 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली बढ़ने के चलते चांदी की कीमतों में यह उछाल आया है।
वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना और चांदी दोनों ही गुरुवार को स्थिर बने हुए थे। सोना 1,553 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। बता दें कि यूएस और चीन के बीच शुरुआती ट्रेड डील के चलते वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है। इसी कारण सेंसेक्स गुरुवार को पहली बार 42,000 के स्तर के पार गया और निफ्टी ने भी अब तक का उच्चतम स्तर छुआ है।