राजेश सोनी | Navpravah.com
भारतीय सेना आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ में लगातार मदद कर रही है। उनको सबक सिखाने के लिए हम अपने पराक्रम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की ओर से उकसावे की किसी भी कार्रवाई का हम प्रभावी तरीके से जवाब देते रहेंगे। अगर पाकिस्तान ने हमें मजबूर किया, तो सैन्य आक्रमकता बढ़ाने के साथ ही हम दूसरे विकल्पों की मदद भी ले सकते हैं। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों और देशवासियों को सेना दिवस की बधाई दी। इस दौरान तीनों सेना प्रमुख ने इंडिया गेट पर जाकर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया और श्रदांजलि दी। इसके बाद नई दिल्ली में करियप्पा परेड ग्राउंड पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने परेड का निरिक्षण और सलामी दिया।
गौरतलब है कि सेना प्रमुख रावत का बयान पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंक को लेकर था। पाकिस्तान हमेशा से भारत में अपने पाले हुए आतंकियों के द्वारा घुसपैठ कराता है। पिछले कुछ समय से भारत ने भी पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रखा है जिसके कारण वहां की सरकार और आतंकी संगठन बौखला गए है और उल्टा भारत पर ही सीजफायर उल्लंघन तोड़ने का आरोप लगा रहे है।