न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अब तक 304 लोगों की मौत हो गयी है और बाढ़ से 18 जिलों के लगभग एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं। प्रदेश के 18 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा एवं खगडिया आदि क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।
राज्य सरकार बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास निरंतर कर रहा है। अब तक 734520 लोगों को बाढ प्रभावित इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। राहत शिविरों में 327200 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं, कई जगह सामुदायिक रसोइघर चलाये जा रहे हैं, जिसमें 48600 लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
गोरखपुर में रोजना कोई एक बांध टूट रहा है, झंगहा-बोहरा बांध और बिनहा रिंग बांध भी टूट गया है, इससे करीब 400 गांव में पानी घुस गया है। गोरखपुर में ही रेलवे पुल के पास मिट्टी बैठ गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही बाढ़ प्रभावित जगहों का दौरा करेंगे। सुशील मोदी ने बाढ़ राहत के लिए सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।
प्रशासन का दावा है कि स्थिति को जल्द ही कंट्रोल कर लिया जाएगा, बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है और लोगों को जरूरत की सभी सामग्री पहुँचायी जा रही है।