शिखा पाण्डेय,
अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित वफ़ा मेडिकल स्टोर में आज सुबह आग लग गई, जिसमें आठ लोग मारे गए हैं। इस हादसे में एक युवक बुरी तरह से झुलस गया जिसे इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल यह आग अँधेरी वेस्ट के वफ़ा मेडिकल स्टोर में भोर में 5 बजे के करीब लगी। दाएं बाएं फैलने की बजाय आग ऊपर की ओर बढ़ी और उस मेडिकल स्टोर के ऊपर वाले मकान में रहने वाले 8 लोगों की मौत का सबब बन गई। आग की खबर के बाद दमकलकर्मी वहां पहुंचे जिन्हें आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुंबई पुलिस के पीआरओ ने बताया कि शुरूआती जांच से यह पता चला है कि आग शॉट सर्किट से लगी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
चश्मदीदों के मुताबिक आग लगने के बाद तुरंत दमकल दल को सूचित किया गया, मगर उन्हें घटना स्थल पर पहुँचने में करीब 15-20 मिनट लगे और तब तक आग काफी बढ़ गई और एक ही परिवार के 8 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। मरनेवालों में 2 महिलाएं, एक पुरुष और 5 बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा बच्चा मात्र 3 महीने का और सबसे बड़ा 8 वर्ष का बताया जा रहा है।