अमित द्विवेदी,
प्रधानमंत्री आज काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सभी मंत्रियों के काम काज का हिसाब लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सभी मंत्रियों को प्रदान किए गए एजेंडे के आधार पर उन्हें अपने काम काज का व्योरा देना होगा कि किसने कितना और कैसे काम को गतिं दी है। शाम को ६ बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में मंत्री काम काज का प्रेजेंटेशन भी देंगे।
ख़बरें तो यह भी आ रही है कि आज की काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स के प्रेजेंटेशन के बाद प्रधानमंत्री तय करेंगे कि किसका काम कैसा रहा। वर्तमान में कैबिनेट विस्तार की बातें की जा रही है, ऐसे में यह भी संभव है कि मंत्रियों के प्रदर्शन के आधार पर ही उनके मंत्रालयों का निर्धारण हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की नज़र उनके द्वारा दिए गए योजनाओं पर भी होगी कि मंत्रियों के क्रियान्वयन की क्या स्थिति है।
जानकारी के मुताबिक़ इस बैठक के बाद ही मंत्रियों के कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो जिन मंत्रियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होगा, उन्हें किसी दूसरे मंत्रालय की भी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। अब देखना ये है कि किस मंत्री पर गाज गिरती है और कौन लाभान्वित होता है।