शनिवार को मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) स्थित कामा इंडस्ट्री में आग लग गई। यह आग वॉलबर्ट इलाके में स्थित कामा इंडस्ट्री मे लगी और धीरे-धीरे फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली संरचना में फैल गई।
आग लगने की वजह अब तक पता नहीं लग पाई है। आग पर काबू पाने के लिए घटना स्थल पर 15 से ज्यादा दमकलकर्मी मौजूद हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
गौरतलब है कि पिछले ही महीने मुंबई के लोअर परेल स्थित कमला मिल्स में भीषण आग लगी थी। इस अग्निकांड में 14 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। वहीं कुछ दिन पहले मुंबई के ही अँधेरी स्थित रिह्यासी बिल्डिंग में आग लगी थी। इस आग में 2 बच्चों समेत कुछ अन्य लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।