कंगना-ऋतिक विवाद पर फ़रहान अख़्तर का लिखा ये ख़त ज़रूर पढ़ें

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

ऋतिक रोशन-कंगना रनौत विवाद पर आज फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने एक खत लिखते हुए ऋतिक रोशन का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि लोगों और मीडिया को किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए।

फरहान का खत-

आज मैंने एक ओपन लेटर पढ़ा, जो एक व्यक्ति ने एक महिला के लिए लिखा है। यह विवाद चल तो काफी दिनों से रहा है, लेकिन इस शख्स ( ऋतिक ) ने पहली बार अपनी बात सामने रखी है। मुझे नहीं पता कौन सही है या कौन गलत, लेकिन मुझे लगता है कि इन घटनाओं पर बात करना जरूरी है।

बहुतों की तरह मुझे भी लगता है कि हमारे समाज में ज्यादातर महिलाओं को दबाया जाता है। 4 साल पहले मैंने Men Against Rape & Discrimination की स्थापना की थी। इसके जरिए मैं लिंग संबंधी हिंसा के खिलाफ लड़ना चाहता था। कुछ घटनाओं में महिलाओं को गलत ठहराया जाता है, लेकिन कुछ और सभी में अंतर है। कुछ केस ऐसे भी होते हैं, जहां पुरुषों का पीछा किया जाता है, उनका शोषण होता है और उन पर गलत आरोप लगाए जाते हैं। यह सच्चाई हमारे देश के सर्वोत्तम न्यायालय ने भी मानी है।

वो महिला ( कंगना ) कहती हैं कि उनका 7 साल का अफेयर था और उस दौरान दोनों ने बहुत से ई-मेल्स शेयर किया। हालांकि उस शख्स ने मना किया है कि उसने कोई ई-मेल नहीं किया। उसने शिकायत भी दर्ज करवा दी है। सारे डॉक्यूमेंट्स, अपने फोन, लैपटॉप सब सबमिट कर दिया है।

लेकिन ऐसा महिला ने नहीं किया है। किसी न किसी कारण से वो ऐसा करने से मना कर रही है। अपना फोन और लेपटॉप देना सिर्फ कानूनी तौर पर ही सही नहीं होगा, बल्कि यह साबित भी करेगा कि वो सच कह रही है। उसके ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट में महिला के ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट से भेजे गए हजार से ज्यादा ई-मेल्स हैं। वो कहती है कि उसने यह ई-मेल नहीं भेजा, बल्कि उस शख्स ने उसका अकाउंट हैक कर के खुद को मेल किया।

अगर किसी महिला को ऐसे मेल्स मिलते और वो इसे उत्पीड़न कहती। तब आपका क्या रिएक्शन होता? क्या आप उस शख्स पर विश्वास करते अगर वो कहता कि वो रिलेशनशिप में थे और महिला ने उसका अकाउंट हैक कर खुद को मेल्स भेजे हैं। महिला ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों थे, उसने कहा कि यह उस समय का है जब दोनों का अफेयर था। असली तस्वीर में उनके दोस्त भी थे, जिसमें उनकी पत्नी (अब एक्स-वाइफ सुजै़न) भी थीं।

क्यों दूसरों को जानबूझ कर क्रॉप कर दिया गया। महिला के पास कोई मैसेज और तस्वीर नहीं है, जो यह साबित कर सके कि दोनों 7 साल के रिलेशनशिप में थे। उनके पेरिस में हुए तथाकथित सगाई की भी कोई तस्वीर नहीं है।

दरअसल सच्चाई यह है कि हम सच्चाई जानते ही नहीं। मैंने आज यह सब इसलिए कहा है क्योंकि कुछ लोग अभी से ही नतीजे पर पहुंच गए हैं, लेकिन सभी से यह अनुरोध है कि जब तक पूरी सच्चाई सामने न आये, तब तक किसीको भी गलत न समझा जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.