अनुज हनुमत,
आखिरकार एक लम्बे इन्तजार के बाद इलाहाबाद विवि प्रशासन द्वारा आज इस सत्र के छात्र संघ चुनावों की तिथि की घोषणा कर दी गई। आपको बता दें कि 21-22 सितम्बर को फार्म की बिक्री होगी और 23 सितम्बर को नामांकन होगा। इसके बाद 28 को दक्षता भाषण होगा और 30 सितम्बर को मतदान होगा।
विवि में पढ़ रहे छात्रों से लेकर तमाम प्रत्याशियों को छात्र संघ चुनाव की तारीखों का इन्तजार था। अधिकांश प्रत्याशियों ने तो महीने भर पहले से ही चुनाव प्रचार तेज कर दिया था। चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि आखिरकार उन दर्जनों छात्र नेताओं का चुनावी भविष्य क्या होगा, जिन्हें कुछ हफ़्तों पहले विवि प्रशासन ने निलम्बित कर दिया था!
छात्रों के सामने इस बार सबसे बड़ी चुनौती अच्छे प्रत्याशियों को छात्र संघ भवन तक पहुंचाने की होगी, तो वहीं दूसरी ओर चुनाव तारीख घोषित होते ही प्रत्याशियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक अपनी बात पहुँचाने की होगी। कुछ भी हो लेकिन अभी तक अगर कुछ प्रत्याशियों को छोड़ दिया जाए, तो छात्र हित से जुड़े मुद्दे ज्यादातर प्रत्याशियों के बैनर और पोस्टर मात्र में नजर आ रहे हैं।
कुछ भी हो लेकिन इस बार विवि प्रशासन द्वारा साफ़ सुथरा चुनाव सम्पन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी। अधिकांश प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। अब देखना होगा कि विवि प्रशासन इस बेलगाम खर्च पर किस प्रकार लगाम लगा पायेगा।