एक समाचार चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों में भारतीय सेना का खौफ इतना ज्यादा है कि वहां ट्रेनिंग ले रहे 500 में से 300 आंतकी भाग खड़े हुए। बॉर्डर से सटे इलाकों पर कैंप लगाकर ट्रेनिंग कर रहे आतंकी अब वहां कतई रुकना नहीं चाहते। मज़े की बात तो यह रही कि पाकिस्तानी सेना ने बंदूक की नोंक पर आतंकियों को भारतीय सेना का मुकाबला करने के लिए रोकना चाहा, उसके बावजूद भी वे नहीं रुके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 24 आतंकी कैंपों से आतंकियों के भागने की खबर है। इन 24 कैम्पों में वह कैंप भी था जहाँ 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी। वह कैंप मुजफ्फराबाद के मानशेरा में था।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 28 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इस आपरेशन में 38 से 40 आतंकी मारे गए थे व उनके धन, बल को भी काफी क्षति पहुंची थी। ड्रोन द्वारा इस पूरे आपरेशन की लाइव रिकॉर्डिंग भी की गई थी। इसके बावजूद पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को झूठ बताया। उसने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया बल्कि युद्ध विराम तोड़ा था जिसका करारा जवाब दिया गया था और इस दौरान पाकिस्तान के 2 सिपाही मारे गए।