अमित द्विवेदी,
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने ज़मीन घोटाले में विपक्ष के द्वारा हो रहे बवाल को देखते हुए आज इस्तीफ़ा दे दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ खडसे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाक़ात कर उन्हें इस्तीफा सौंपा।
गुरुवार को फडणवीस ने खड़से मामले में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को रिपोर्ट सौंपी थी। शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि अध्यक्ष जी ने रिपोर्ट मांगी थी। जो मसले सामने आये हैं, उन पर रिपोर्ट अध्यक्ष जी को दे दी गई है। फड़णवीस ने अमित शाह से मुलाक़ात के बाद कहा था कि जो उचित कार्रवाई होगी, वो पार्टी करेगी। इसके बाद से ही बात होने लगी थी कि खड़से जल्द इस्तीफा दे सकते हैं।
खबर के मुताबिक़, आज खडसे जिस गाड़ी से सीएम आवास वर्षा बंगले पर गए थे, उस गाड़ी की लालबत्ती को कपड़े से कवर कर दिया गया था। हालाँकि पिछले कुछ दिनों से खड़से बिना लालबत्ती की गाड़ी में सफर कर रहे हैं।
ज़मीन घोटाले के अलावा पिछले कई दिनों से खडसे दाऊद इब्राहिम से कथित फोन वार्ता को लेकर घेरे में हैं। जिसकी वजह से विपक्ष का भी सरकार पर भरी दबाव था।