सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
केंद्र वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस वार्ता के दौरान वित्त मंत्रालय के तीन साल का लेखा-जोखा दिया। इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि तीन सालों में हमने दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता फिर से स्थापित की।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय के तीन साल का लेखा-जोखा दिया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि यह तीन साल वैश्विक मंदी की वजह से चुनौती भरा रहा। अरुण जेटली ने बताया कि अर्थव्यवस्था के सामने तीन साल में बड़ी-बड़ी चुनौतियां आई।
जेटली ने कहा कि आज की सरकार कठिन फैसले ले रही है, जबकि पहले फैसले नहीं लेने वाली सरकार थी। प्रेस वार्ता के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि हमें विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली थी और तीन साल में मॉनसून भी कम था।
वित्त मंत्रालय के तीन साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्यों की आर्थिक व्यवस्था सुधरी है। उन्होंने कहा कि हमने 14वें वित्तीय आयोग के सुझाव को माना है और राज्यों को मजबूती दी गई है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और GST के अलावा विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमने नोटबंदी के जरिए कालेधन की अर्थव्यवस्था को खत्म किया।
तीन साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार वाली व्यवस्था को समाप्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी का लाभ गरीबों को देने की कोशिश की गई है।
वन रैंक-वन पेंशन पर अरुण जेटली ने कहा कि ऐसे कई पुराने मुद्दे पेंडिंग थे, डिफेंस प्रॉक्योरमेंट पॉलिसी नई बनी।