शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
केरल के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई.अहमद का देर रात निधन हो गया। मंगलवार को संसद के बजट सेशन के दौरान वे बेहोश हो गए थे। यह घटना संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमद का निधन हार्ट अटैक से हुआ। परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर ये आरोप लगाया कि ने उन्हें अहमद से मिलने नहीं दिया गया।
मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति का भाषण सुनते सुनते अचानक अहमद कुर्सी से गिर पड़े थे। अहमद को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें तुरंत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। मंगलवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अहमद का हाल जानने राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ उपाध्यक्ष राहुल गांधी,अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद भी थे, हालांकि अस्पताल प्रशासन ने किसी भी नेता को अहमद से मिलने नहीं दिया था।
हार्ट अटैक के बाद से ही अहमद का परिवार अस्पताल में मौजूद था। अहमद से मिलने न दिए जाने से परिवार अस्पताल प्रशासन से बेहद नाराज है। अहमद के बेटे ने कहा कि ‘वे मेरे पिता हैं, इसके बावजूद मुझे क्यों उनसे मिलने नहीं दिया गया। ये मेरा अधिकार है।’
गौरतलब है कि 78 साल के अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद रहे। वे केरल की मलाप्पुरम लोकसभा सीट को रिप्रेजेंट करते थे। अहमद यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकार के दौरान लगातार 10 साल विदेश राज्य मंत्री रहे।