अमित द्विवेदी,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा से हाल ही में दोबारा जुड़े अमर सिंह के बीच ज़ुबानी रस्साकसी जारी है। अखिलेश ने परोक्ष रूप से अमर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मैं सबसे मिलता ही रहूंगा तो काम कब करूंगा।
दरअसल अखिलेश यादव अमर सिंह के उस बयान पर व्यंग कर रहे थे, जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया और न ही उनकी फ़ोन पर बात कराई गई। अमर सिंह ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें समय नहीं मिला तो वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।
अखिलेश ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा,” अमर अंकल को भी यह शिकायत है कि उन्हें मिलने का समय नहीं देता, लेकिन अगर मैं सिर्फ मिलता रह जाता तो एक्सप्रेस वे और मेट्रो जैसी सुविधाएं प्रदेश को कैसे दे पाता?”
गौरतलब है कि अमर सिंह ने पिछले दिनों यह शिकायत की थी कि न अखिलेश उनसे मिलते हैं,और न ही फ़ोन पर बात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी में उनका और जयाप्रदा का अपमान हो रहा है, जबकि उन्होंने कोई पद भी नहीं मांगा है। उन्होंने यह भी कहा था कि केवल मुलायम सिंह के साथ अपने आपसी संबंधों के चलते वे बाक़ी सब भुलाकर दोबारा पार्टी से जुड़े लेकिन अब उन्हें बस मूक बधिर बनाकर बैठा दिया गया है।