सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
पश्चिम बंगाल में इन दिनों हर जगह दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है, राज्य के सभी हिस्सों में बने अलग-अलग पंडालों में दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है, पर खुशी की इस घड़ी में आतंकवादी गड़बड़ी फैलाने की फिराक में है।
सूत्रों के अनुसार, जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी दुर्गा पूजा में खलल डालने की फिराक में हैं, जेएमबी के आतंकी उत्तरी बंगाल के पूजा पंडालों में विस्फोट कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि जेएमबी के आतंकी तीन जगह पर धमाका करने की तैयारी में हैं, वे जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और कोच बेहार में धमाका करने की वारदात को अंजाम दे सकते हैं, इन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसी साल अगस्त में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बांग्लादेश से लगने वाले पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में जेएमबी ने मजबूती से अपनी जड़ें जमा ली हैं, माना जाता है कि बांग्लादेश में सख्त कार्रवाई के बाद जेएमबी के आतंकी भारतीय सीमा में घुस आते हैं।
भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से जेएमबी आतंकियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है, उनकी गिरफ्तारी के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
जानकार मानते हैं कि जिस तरह जेएमबी आतंकियों की पश्चिम बंगाल पर नजर है, ऐसे में निश्चित रूप से बड़ा खतरा बरकरार है, इधर, असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के जारी होने के बाद जिस प्रकार से राजनीति हो रही है, वैसे में चिंता इस बात की बढ़ गई है।