सौम्या केसरवानी,
डोपिंग के आरोपों से बरी होने के बाद पहलवान नरसिंह यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नरसिंह ने बताया कि पीएम ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और कहा है कि अच्छा करिये। नरसिंह ने आगे कहा कि पीएम ने भरोसा दिलाया है कि मेरे साथ कभी अन्याय नहीं होगा।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नरसिंह यादव के ओलिंपिक जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। नरसिंह ने मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह रियो जाएंगे और देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीतेंगे। सोमवार को जब नरसिंह यादव को नाडा ने डोपिंग के मामले से बरी किया, तब उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था।
नरसिंह ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा था, ‘सच्चाई को सामने लाने के लिए मैं प्रधानमंत्री और कुश्ती संघ का शुक्रिया अदा करता हूं। यह मेरे लिए बहुत ही कठिन वक्त था लेकिन आखिर मैं निर्दोष साबित हुआ।’
पहलवान नरसिंह ने इसके अलावा मीडिया को भी शुक्रिया कहा था। उनका कहना था, ‘मीडिया ने अब तक किसी भी खिलाड़ी का इस तरह सपोर्ट नहीं किया लेकिन मीडिया ने मेरा सपोर्ट किया। इसके लिए मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं।’