अमित द्विवेदी,
नई दिल्ली। जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की चेतावनी के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा देने की बात कही है। राजनाथ सिंह 3-4 अगस्त को सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक के लिए इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं।
यदि गृहमंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा रहती है, तो इसका मतलब है कि तकरीबन 200 सुरक्षाकर्मियों का दस्ता उनके साथ रहेगा, जिसमें पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स के कमांडो भी शामिल रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ की सुरक्षा को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ शामिल थे।
नवाज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ, आईएसआई डीजी रिटायर्ड जनरल रिजवान अख्तर, इंटेलिजेंस ब्यूरो डीजी आफताब सुल्तान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सईद ने एक बयान में कहा था कि मैं पाकिस्तान सरकार से कहना चाहता हूं कि बेगुनाह कश्मीरियों की मौत के लिए जिम्मेदार राजनाथ का स्वागत करके वह कश्मीरियों के जख्मों का अपमान करेंगे। जिसके बाद ही सम्मलेन को लेकर कई तरह की बातें शुरू हो गईं। हालांकि इस मामले में गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट कर दिया था कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्क सम्मलेन में पाकिस्तान पहुंचेंगे।