कोमल झा| Navpravah.com
हिंदी पाठकों के लिए अब हवाई यात्रा ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए डीजीसीए ने नई गाइडलाइंस जारी की है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस में अंग्रेजी के साथ हिंदी के भी न्यूजपेपर और मैगजीन यात्रियों को देने की बात कही गई है.
मामले में डीजीसीए के ज्वाइंट डायरेक्टर ललित गुप्ता ने कहा कि विमानों में यात्रियों को हिंदी में पढ़ने की सामग्री उपलब्ध ना कराना सरकार की पॉलिसी के खिलाफ होगा. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने डीजीसीए के इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘डीजीसीए अब भारतीय विमानों में हिंदी प्रकाशन के अखबार और पत्रिकाएं यात्रियों को पढ़ने के लिए देना चाहता है.’
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों एयर इंडिया ने इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए घरेलू विमानों में मांसाहारी खाना नहीं देने का फैसला लिया था. हालांकि बाद में एयर इंडिया द्वारा लिए इस फैसले पर खासा विवाद हुआ था. जिसमें कुछ लोगों द्वारा इसे धर्म से जोड़कर देखा गया था.