प्रमुख संवाददाता,
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘नापाक सपने’ को तोड़ने वाला सटीक जवाब दिया है। सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कश्मीर के पाकिस्तान का हिस्सा बनने का नवाज का सपना क़यामत तक पूरा नहीं होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि नवाज के बयान से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता के लिए लगातार अपनी ‘ना-पाक’ कोशिशें कर रहा है।
सुषमा ने कहा, “बुरहान वानी कुख्यात आतंकवादी था। पाकिस्तान उसकी मौत का मातम मन रहा है। पाकिस्तान ने कश्मीर के लिए कभी दुआएं नहीं की हैं, उसने केवल हिंसा और आतंकवाद को प्रायोजित किया है। नवाज के बयान से साफ है कि वह कश्मीर में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। कश्मीर के पाक का हिस्सा होने का नवाज का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा। “
गौरतलब है कि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है, जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा।