एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली की बेटी और आईआईटी दिल्ली से पासआउट छवि गुप्ता ने पहली बार कैट की परीक्षा दी और 100 पर्सेंटाइल के साथ टॉप-20 में जगह बना ली है। छवि ने नौकरी करते हुए ये परीक्षा उत्तीर्ण की है।
आईआईटी की तर्ज पर ही बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार आईआईएम में भी सुपर न्यूमेरी कोटा लाने की योजना बना रही है। छवि के कहा कि उनकी आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री लेने की हसरत पूरी हो गई है।
छवि ने कहा कि अच्छी नौकरी के लिए एमबीए डिग्री बेहद जरूरी है, इसीलिए पहली बार कैट की परीक्षा दी और सौ पर्सेंटाइल हासिल किया। आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए के लिए दाखिला लूंगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र बेहद कठिन था। लेकिन टॉप-20 में दो लड़कियां पहली बार शामिल हुई हैं, इसलिए खुशी के साथ बेहद गर्व भी महसूस कर रही हूं।
टेक्नॉलोजी एंड एनालिटिक्स फर्म में फुल टाइम नौकरी करते हुए छवि को वीक डेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिलता था, लेकिन वह अपनी पढ़ाई वीकेंड में करती थीं और कोचिंग क्लास भी उसी दिन करती थीं।