सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
राज्यसभा के लिए घोषित किए गए तीन उम्मीदवारों के नामों पर आम आदमी पार्टी में तकरार बढ़ती जा रही है, अब इसका असर पंजाब के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच दिख रहा है। पंजाब के खरड़ से आप विधायक कंवर संधु ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और पंजाब के इंचार्ज मनीष सिसोदिया को इस बाबत चिट्ठी लिखी है कि इस फैसले पर वे और कार्यकर्ता निराश हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक पंजाब चुनाव हरवाने वाले संजय सिंह को राज्यसभा क्यों भेजा जा रहा है? संजय सिंह पंजाब में पार्टी के प्रभारी रह चुके हैं। संधु ने पत्र में लिखा कि जब पार्टी में कुमार विश्वास और आशुतोष जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं, तो संजय गुप्ता और एनडी गुप्ता को उम्मीवार क्यों बनाया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर विधायकों की कोई बैठक नहीं हुई है, लेकिन कुछ विधायक उम्मीदवारों के नामांकन से खुश नहीं हैं। संधु ने यह भी लिखा कि अगर संजय सिंह को उनके काम को लेकर राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया, तो फिर पार्टी में ऐसे कई नेता हैं, जिन्हें काम का ईनाम मिलना चाहिए था।
आम आदमी पार्टी इस मामले में दो टुकड़ों में बंटती नजर आ रही है। आप विरोधी दलों ने भी पार्टी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। अब देखना होगा कि ये पार्टी का ये घमासान कब तक खत्म होता है।