सौम्या केसरवानी | navpravah.com
नई दिल्ली | आज केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगें और साज ही दिल्ली को नया मुख्यमंत्री भी मिल गया है, अब दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री अतिशी होगीं, आतिशी को आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में चुना गया है, केजरीवाल ने खुद आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया.श, आज शाम केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देंगे, उसके बाद आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार का दावा पेश किया जाएगा।
केजरीवाल के साथ आप विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाएगा, पार्टी हाईकमान चाहता है कि विधानसभा सत्र से पहले नई सरकार का गठन हो जाए, अब आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी और शुरुआत में सरकार में दो विधायक शामिल होंगे और मंत्री पद की शपथ लेंगे, इस सत्र को आतिशी ही संबोधित करेंगी।
आप नेता आतिशी का कहना है कि, दिल्ली में सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री हैं, वो अरविंद केजरीवाल हैं, लेकिन कुछ बदलाव के कारण दिल्ली को 11 वर्षों के बाद नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी ने 2 साल तक अरविंद केजरीवाल को परेशान किया ,केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत थी। मैं अगले कुछ महीने तक चुनाव तक सीएम होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम केजरीवाल की वापसी के लिए प्रयास करें, मैं विधायक साथियों से आग्रह करूंगी कि ,आप में से कोई बधाई नहीं दीजिए।, मेरे लिए यह बहुत दुख की घड़ी है कि, सबके चहेते सीएम को इस्तीफा देना पड़ रहा है, आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल जी ने मुझपर भरोसा किया है, ये जिम्मेदारी देने के लिए मैं केजरीवाल धन्यवाद करती हूं।