अमित द्विवेदी | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के कार्यक्रम की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, गुजारत में दो चरण में चुनाव होगा। राज्य के 19 जिलों में चुनाव पहले चरण में यानी 9 दिसंबर को होगा और बाकी के 14 जिलों में चुनाव 14 दिसंबर को होगा।
चुनाव आयोग ने आज गुजरात चुनाव की तारीखों को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लगा दिया। आयोग ने गुजरात राज्य में होने वाले चुनाव को दो चरणों में बांटा है। आयोग ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात राज्य का चुनाव परिणाम एक साथ ही 18 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुजरात में 4.3 करोड़ मतदाता हैं, जो 182 सीटों पर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। कुल 50 हजार 128 पोलिंग बूथों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए अधिकतम खर्च सीमा 28 लाख रुपये तय की गई है। उन्हें अपने खर्च की जानकारी चुनाव के 75 दिनों के भीतर देनी होगी और इसकी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाली जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित किये जाने के बाद जब आयोग ने गुजरात के तिथियों के निर्धारण में समय लगाया, तो कांग्रेस ने आयोग पर निशाना भी साधा। कांग्रेस ने कहा कि आयोग राज्य में अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है। हालाँकि अब जब आयोग ने तारीख निर्धारित कर दी है, तब राज्य में चुनावी सरगर्मी के और भी बढ़ने की संभावना बनती नज़र आ रही है।