किफायती इंटरनेट कनेक्टिविटी और वायरलेस वेब एक्सेस उपलब्ध कराने वाली कंपनी डेटाविंड ने इस स्मार्टफोन को ‘पॉकेट सर्फर जीजेड’ के नाम से लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के लिए डेटाविंड ने रिलायंस कम्यूनिकेशन के साथ करार किया है। यह स्मार्टफोन लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
कंपनी के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने स्मार्टफोन के बारे में बताते हुए कहा,” हम टेक्नोलॉजी को जन जन तक पहुँचाना चाहते हैं, टेक्नोलॉजी को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। इस तरह विकासशील देशों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।” तुली ने कहा, “इंटरनेट की जरूरत हर घर को है, इस लिहाज से हमारे उत्पाद की बदौलत देश का हर व्यक्ति एक स्मार्टफोन अपने साथ रख सकेगा।”
इस स्मार्टफोन से जुड़ी विस्तृत जानकारी, फीचर्स आदि अब तक साझा नहीं किए गए हैं पर जल्द ही इस विषय में जानकारी मिलने की उम्मीद है और टेक्नोलॉजी की दुनिया में नयी क्रांति आने के भी आसार हैं।